केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए बीते 2 दिन के भीतर 4 गुड न्यूज़ आई है। जो देश की अच्छी वित्तीय सेहत के बारे में तस्वीर साफ कर रही है। इनमें सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े, पीएमआई डाटा(PMI Data), जीएसटी कलेक्शन शामिल है। इसके साथ ही चौथी गुड न्यूज़ अमेरिका से आई है, मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 10 साल में भारत ने की खूब तरक्की की और हर सेक्टर में डंका बजाया। *GDP सरकार द्वारा जारी किए गए जीडीपी के आंकड़े भी राहत देने वाले हैं। जो तेजी से आगे बढ़ती इकोनॉमी की रफ्तार को प्रदर्शित कर रहे हैं। सरकारी डेटा के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 7.2 फ़ीसदी से रही। नए आंकड़े आरबीआई के अनुमान के मुताबिक है।रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ने इसके 7 फ़ीसदी रहने की उम्मीद जताई थी। *PMI भारत में विनिर्माण क्षेत्र का पीएमआई मई 2023 में 31 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। एक मासिक सर्वेक्षण में गुरुवार को यह डाटा जारी किया गया है। *Morgan Stanley रिपोर्ट। मॉर्गन स्टैनले ने बीते दिनों जारी अपनी नई रिपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की जमकर तारीफ की है। इसमें कहा गया है कि 10 साल की छोटी अवधि में भारत में मैक्रो और मार्केट आउटलुक में पॉजिटिव रिजल्ट के साथ ग्लोबल ऑर्डर में स्थान हासिल किया है। *GST Collection अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मोदी सरकार के लिए एक के बाद एक गुड न्यूज़ आ रही है। मई में जीएसटी कलेक्शन 1.57 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह आंकड़ा 12 फीसदी ज्यादा है। मार्च 2023 में देश का जीएसटी कलेक्शन 1,60,122 करोड रुपए का रहा था।
Posted inDelhi