कूलर बनाती है कंपनी रिटर्न देने में भी तूफान 20 साल में एक लाख को बनाया 30 करोड़ रुपए.. इलेक्ट्रिक एयर कूलर बनाने वाली कंपनी सिंफनी के लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है.इस कंपनी का शेयर 28 पैसे से ₹800 के स्तर पर पहुंचा .हालांकि, हाल के दिनों में कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है .2 जून 2023 को यह शेयर 849 रुपए पर बंद हुआ लेकिन लंबी अवधि में सिंफनी के शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं.मार्केट के जानकार भी जोरदार मुनाफा के लिए स्टॉक पर लंबे समय तक होल्डिंग बनाए रखने की सलाह देते हैं.
Posted inDelhi