मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट को बताया गया कि मनीष सिसोदिया को उनकी पत्नी से मिलवाने सुबह उनके घर पर ले जाया गया था। लेकिन वह अपनी पत्नी से मुलाकात नहीं कर पाएं, क्योंकि उससे पहले ही उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया था। *सिसोदिया के वकील ने किया ED की दलील का विरोध। मनीष सिसोदिया के वकील ने ED की दलील का विरोध करते हुए कहा कि सिसोदिया अपनी पत्नी की देखभाल करने वाले अकेले हैं। उनका इकलौता बेटा विदेश में पढ़ रहा है। हालांकि हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद सिसोदिया की पत्नी की आज की ताजा रिपोर्ट कोर्ट में जमा करने का निर्देश देते हुए इस अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। *दो दशक से बीमारी से पीड़ित है सिसोदिया की पत्नी। ED ने मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत अर्जी के खिलाफ दलील देते हुए कहा कि जब उन्होंने पहली बार अंतरिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी उस समय और अभी की अंतरिम जमानत की अर्जी के समय उनकी पत्नी की हालत में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है। उनकी पत्नी दो दशक से इस बीमारी से पीड़ित है। इतना ही नहीं उनके पास पीडब्ल्यूडी , शिक्षा, आबकारी , फाइनेंस , विजिलेंस , बिजली , स्वास्थ्य और गृह समेत 18 पोर्टफोलियो थे। ऐसे में वह अपनी पत्नी के एकमात्र देखभाल करने वाले नहीं हो सकते।
Posted inDelhi