आज विदिशा में वार्ड नंबर 18 मैं हुआ सांडों का आतंक से लोगों का हुआ नुकसान चार पांच गाड़ी को गिरा कर सांडों की लड़ाई से दो बच्चे बचे बाल बाल कुछ समय पहले भि सांडों की लड़ाई में दो तीन जने जनै घायल हो गए थे जिस कारण नगर पालिका पर मोहल्ले वालों ने जाकर आवेदन दर्ज कराया था जिसके कारण कोई भी कार्रवाई नहीं की गई मोहल्ले वालों का कहना है यहां सांड बहुत सारे हैं अधिक संख्या में इकट्ठे होकर रोज लड़ते है यह वार्ड नंबर 18 में पुरानी नगरपालिका के पीछे यह कचरा घर के कारण सांडों का होता है आतंक नगर पालिका अधिकारी से निवेदन है कि यह कचरा घर यहां से बंद किया जाए यहां पर अन्य बातों का कचरा डाला जाता है जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है अन्य वार्डो का कचरा घर बंद कर दिए गए इसी तरह पुरानी नगरपालिका के पीछे मैडम वाला पॉइंट कचरा घर बंद कराया जाये
Posted inMadhya Pradesh