उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में मारे गए यात्रियों को श्रद्धांजलि देने के लिए औरंगाबाद मे कैंडल मार्च शहर के सब्जी मंडी से रमेश चौक तक निकाला गया .कैंडिल मार्च में शामिल हुए लोगों ने मृतक के आत्मा को सन्ति हेतु दो मिनट का मौन रखा और सभी मृत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया , एवं घायलों को जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना भी लोगो ने किया, कार्यक्रम के बिषय में जानकारी देते हुये भाजपा के मीडिया प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि यह दुर्घटना पूरे देश के लिए हृदय विदारक है पूरे देश के आंखें नम है हमने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है जो असमय काल के गाल में समागये, इसके पहले भी औरंगाबाद के रफीगंज में राजधानी एक्सप्रेस रेलवे दुर्घटना हुई थी जो पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था,रेलवे दुर्घटना को रोकने के लिए जिसमें स्थाई उपाय की जरूरत है जिसके लिए सभी देशवासियों को मिलकर अपने को योदान देना होगा, मृतक परिवार के परिजनों के साथ हम सभी खड़े हैं, इस रेलवे दुर्घटना में हमने अपने देश के कई परिवार के लोगों को खोया है इसे कभी भुलाया जा नहीं सकता, हम सभी विपक्षी राजनीतिक दलों के लोगों से बस एक आग्रह करते हैं ऐसे दुख की घड़ी में अपनी वोट बैंक की गंदी राजनीति ना करें आरोप-प्रत्यारोप लगाने की स्वार्थी राजनीति को बंद करें इस दुख की घड़ी में हम सभी को एकजुट होकर मृतक परिवारों के साथ खड़े होने की जरूरत है।
Posted inBihar