उड़ीसा के बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे को 36 घंटे बीत चुके हैं। अभी भी ट्रैक पर ट्रेन एक्सीडेंट के कारण क्षतिग्रस्त बोगियों का मलबा पसरा हुआ है। हादसे में 288 लोगों की मौत हो चुकी है तो वही, हालिया नए आए अपडेट में सामने आया है कि घायलों की संख्या 1091 हो गई है। रात भर में पटरी पर पसरा अधिकांश मलबा हटा दिया गया है। *साइट से साफ किया जा रहा है मलवा। आधिकारिक तौर पर सामने आया है कि, सभी 21 कोच जो पलट गए और पटरी से उतर गए , उन्हें ग्राउंड कर दिया गया है। अभी 3 माल वैगन और लोकोमोटिव ग्राउंडिंग का काम चल रहा है ।ट्रैक लीकिंग और ओ एच ई का काम भी साथ-साथ चल रहा है। *हादसा स्थल पर मरम्मत कार्य जारी। रेल मंत्रालय के मुताबिक, 1000 से अधिक लोग स्थिति को सुचारू रूप से फिर संचालित करने में लगे हुए हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने रीस्टोरेशन के जारी काम को लेकर कहा कि, एक तरफ से कनेक्टिंग ट्रैक का काम चल रहा है, काम को जल्द से जल्द खत्म कर देंगे। *सेंट्रल स्टेशन पर हुई यह व्यवस्था। बालासोर में ट्रेन हादसे में प्रभावित हुए यात्रियों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर विस्तृत व्यवस्था की गई है। इसके लिए स्पेशल ट्रेन भद्रक से आ रही है। यात्रियों को जरूरत के हिसाब से उनके घर तक पहुंचाने के लिए कैप ड्राइवरों को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है।
Posted inMadhya Pradesh