झाझा बेलहर सीमावर्ती क्षेत्र सुग्वाउड़ान लालबेरो मुख्य मार्ग पर गुरूवार की सुबह दो लकड़ी व्यवसायी के साथ मारपीट करते हुये छिनतई किये जाने का मामला प्रकाश में आया।इस घटना में दोनो व्यवसायी घायल भी हो गया जिसे ईलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया जहाॅ डाॅक्टर के द्वारा दोनो घायलों का बेहतर ईलाज करते हुये जमुई रेफर किया गया।घायल की पहचान थानाक्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी मुकेश यादव एवं देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है।वही घायल मुकेश यादव ने घटना को लेकर थाना में आवेदन भी दिया जिसमें उन्होने बताया कि देवेंद्र के साथ मिलकर लकड़ी का व्यवसाय करता हूॅ।वही योगियाटीला गांव के रहने वाले चेतुरू यादव से शीशम का लकड़ी पचास हजार रूपये में खरीद किया।आगे उन्होने बताया कि चेतुरू यादव और उसके गोतिया श्रीकांत यादव,अनिल यादव में विवाद होने की बात पता नही था।गुरूवार को लकड़ी लादकर बेलहर तक पहुॅचा दिया और वापस अपने घर लौट रहा था कि तभी योगियाटीला और लालबेरो के रास्ते में श्रीकांत यादव,अनिल यादव के साथ अन्य दो अज्ञात लोगो ने रास्ता रोकते हुये गाली गलौज करने लगा जब मैने विरोध किया तो श्रीकांत,अनिल जान मारने की नियत से मरे सर पर रड से प्रहार कर घायल कर दिया और घायल कर दिया और उसके बाद चाकू से भी प्रहार करते हुये पाॅकेट से 72 हजार रूपये,मोबाईल छिन लिया और थाना मे केस करने पर जान मारने की धमकी भी दिया।
Posted inBihar