झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में टाउन हॉल भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी सहित अन्य अतिथियों एवं अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।इस दौरान उपायुक्त ने अपने संबोधन में बताया कि योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार की दिशा में लोगों को अग्रसर करने के उद्देश्य से यह योजना संचालित है जिसके तहत महिलाओं को सिलाई कढ़ाई, नर्सिंग के साथ विभिन्न क्षेत्रों एवं पुरुषों को विभिन्न तकनीकी कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है।खास बात यह है कि योजना के तहत 3 माह से लेकर 2 साल तक के प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थी को किसी भी तरह का कोई भी खर्च वहन नहीं करना होता है।सरकार द्वारा प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के दौरान रहने, खाने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र में जो भी 18 से 35 वर्ष के युवक और युवतियां हैं उनको इस योजना के बारे में बताएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें
Posted inJharkhand