शासन द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 2023 का आयोजन 8 मई से 8 जून तक दो लघु खेलों का आयोजन किया जाना तय किया गया था परंतु माखन नगर में वॉलीबॉल खेल का प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है ना ही शिक्षक उपस्थित है ना मैदान का निर्माण किया गया है इस स्थिति में बच्चे भी उपस्थित नहीं है खेल प्रशिक्षण केवल कागजी कारवाही में ही संचालित किया जा रहा है जिसके कारण बच्चों का खेल के प्रति उत्साह कम हो चुका है और अधिकारी उदासीनता के कारण नियमित चलने वाले खेल मैदान बंद हो चुके हैं जबकि पूर्व माखन नगर से अधिक संख्या में उत्कृष्ट – उत्कृष्ट खिलाड़ी ने नेशनल एवं राज्य स्तर माखन नगर का प्रतिनिधित्व किया है माखन नगर के कई जागरूक लोगों ने बताया खेल प्रशिक्षकों ने भविष्य के नौनिहाल का भविष्य इस प्रकार की गतिविधियों फर्जीवाड़े से दांव पर लगा दिया है जो छात्र प्रशिक्षण लेना चाहते हैं मगर खेल प्रशिक्षक मौजूद नहीं रहते हैं खेल समन्वयक सुषमा अहिरवार की भी कार्यकाल की जांच होना अति आवश्यक है कागजों में चल रहा फर्जीवाड़ा उजागर होगा इस संबंध में जनपद पंचायत के सीईओ संदीप डावर ने पत्र लिखकर हो रहे फर्जीवाड़े पर विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा है माखन नगर में खेल प्रशिक्षण के नाम पर कितना पैसा आ रहा है खेल प्रशिक्षक क्या कर रहे हैं आज इन लोगों के कारण कई वर्षों से माखन नगर जिले में भी प्रतिनिधित्व पर नहीं कर पा रहा है इन लोगों की जांच खेल प्रशिक्षण के नाम पर कितना पैसा आया माखन नगर में इसकी अगर जांच हो जाए तो मिलीभगत का बड़ा खुलासा हो सकता है माखन नगर के बाशिंदों ने खेल प्रशिक्षकों की जांच करने की मांग की है खेलों में जो फर्जीवाड़ा चल रहा है उसे रोका जाए शिकायतकर्ता द्वारा लगातार शिकायत करने के बाद भी जिला स्तर से खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों ने अभी तक दौरा नहीं किया है यह भी चर्चा का विषय है
Posted inMadhya Pradesh