आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया है। यह मैच रविवार को ही खेला जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से 28 मई का दिन धुल गया। सोमवार को चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश के कराण डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। इसे आखिरी गेंद पर सीएसके ने हासिल कर लिया।चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांचवीं बार चैंपियन बन गई है। इसी के साथ चेन्नई ने मुंबई इंडियंस की बराबरी भी करली। अपनी टीम को चैंपियंस बनाने के साथ-साथ धोनी ने दर्शकों को एक और खुशी दी और वह खुशी यह है कि धोनी अगले साल भी आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। यह सुनते ही दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया।
Posted inMadhya Pradesh