बोकारो दीवानगंज दुर्गा सोरेन सेना के युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष विशाल बाल्मीकि झमाडा के तकनीकी सदस्य राम प्रकाश सिंह के साथ मिलकर झमाड़ा चास अंचल अंतर्गत भवानीपुर एवं स्थानों पर भू माफियाओं के द्वारा गलत तरीके से कागज बनाकर झमाडा के एमडी एवं सहायक अभियंता पंकज झा के सहयोग से जमीन को बेचे जा रहे हैं वही भूमि का निरीक्षण किया गया तो स्थानीय लोगों द्वारा भूमाफिया झमाडा के मिलीभगत से जमीन को लाखो रुपए में बेचे जाने की बात सामने आई इससे पूर्व में भी झमाडा के टीएम राम प्रकाश सिंह के द्वारा एमडी को जानकारी देने पर टीएम की सारी सुविधा छीनली गई जिससे प्रतीत होता है कि झमाडा के एमडी भी इस मामले में सम्मिलित है निरीक्षण के दौरान पिंडराजोड़ा थाना चास थाना एवं दुर्गा सोरेन सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष विशाल बाल्मिकी एवं बोकारो जिला अध्यक्ष शामिल थे वही विशाल बाल्मीकि ने झमाडा से आग्रह करते हुए कहा कि झमाडा एमडी तथा झामङा के टीएम को दिए गए सारी सुविधा जैसे कंप्यूटर ऑपरेटर वाहन चालक चपरासी क्लर्क एवं अन्य सुविधा 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराएं दोषी कर्मी दलालो एवं भू माफियाओं पर एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही करें अन्यथा दुर्गा सोरेन सेना आगामी 29/05 को झमाड़ा मुख्यालय के बाहर धरना पर बैठ जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही झमाडा के एमडी की होगी मौके पर उपस्थित रहे केंद्रीय अध्यक्ष विशाल बाल्मीकि बोकारो जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा मिथिलेश पांडे, बोकारो जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा फारूक अंसारी, सपन कुमार सचिव युवा मोर्चा, मुकेश कुमार, अशोक सिंह, अन्य उपस्थित थे
Posted inJharkhand