वीवो-बालाघाट जिले की परसवाड़ा विधानसभा के ग्राम भादू टोला में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की दो दिवसीय 23 एवं 24 मई की वनवासी रामकथा आयोजित की गई थी ! इस रामकथा के दौरान 24 मई रात्रि लगभग 10 बजे बालाघाट विधायक एवम पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन अपनी पुत्री मौसम बिसेन के साथ कथा स्थल पहुँचे ,मंच में चढ़ने के दौरान भाजपा विधायक बिसेन एवं उनकी पुत्री के साथ धक्का मुक्की हुई और उन्हें वापस लौटाया गया ,इस घटना को राजनीतिक रूप देते हुए सोसल मीडिया में जमकर बहस भी छिड़ी हुई है ! बालाघाट जिले में माना जा रहा है कि मंत्री कावरे और विधायक बिसेन के बीच मंत्री पद को लेकर विगत कई महीनों से रस्साकसी और वैमनस्य बना हुआ है ,इसी का परिणाम है कि उक्त आयोजन में गौरी भाउ को कोई तवज्जो नही दी गई ! हालांकि इधर सोशल मीडिया में भी पंवार समाज इस घटना को लेकर आक्रोशित नजर आ रहा है ,जो भाजपा के लिए अच्छा संकेत नही है ! हालांकि उक्त घटना के संबंध में फिलहाल आयोग अध्यक्ष एवं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन एवं उनकी पुत्री मौसम बिसेन ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है ! लेकिन जिले भर में इसे भाउ की बेइज्जती माना जा रहा है और पंवार समाज सहित उनके समर्थकों में आक्रोश है ,वे इस घटनाक्रम को राजनीतिक रूप से देख रहे है !
Posted inMadhya Pradesh