अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह राजद के वरिष्ठ नेता उदयनारायण चैधरी उपस्थित हुये।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन का मुख्य उद्धेश्य बाबा साहेब के विचारों पर चलने एवं उनके विचारों की विरोधी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने को लेकर किया जा रहा है।उन्होने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि आज केंद्र सरकार रोजगार देने वाली संस्था को पंूजीपूतियों के हाथो बेच दिया है।छह से आठ हजार में लोग काम करने के लिये मजबूर हो गये।रेलवे,बीसीएसएन एयरपोर्ट सहित सरकारी संपतियो को आज बेचने का काम केंद्र सरकार ने किया है।350 रूपये में गैस सिलेंडर बिका करता था तो भाजपा के लोग मंहगाई की बात कहकर सिलेंडर को माथे पर लेकर चारो तरफ घूमघूम कर विरोध जताते है लेकिन अभी वही भाजपा की सरकार में आज गैस सिलेंडर 1200 रूपये में बिक रहे है।पेट्रोल के दामों में भी काफी वृद्वि हुई है।भाजपा की सरकार ने नोट बंदी में काले धन को सफेद करने का काम किया।आज की केंद्र सरकार की झूठी सरकार है।भाजपा झूठ बोलकर सत्ता में आई।आज पीएम विदेशों को दौरा करने का काम कर रहे है लेकिन दौरा किस उद्वेश्य से किया जा रहा है यह आम जनता को नही मालूम है।वही केंद्र सरकार बिहार को कमजोर करने की काम कर रही है लेकिन तेजस्वी सरकार बिहार को मजबूती की ओर बढ़ाने का काम करने मे जुटे हुये है। मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष डाॅ.त्रिवेणी यादव,,पूर्व प्रत्याशी राजेद्र यादव,कामदेवी यादव,श्रीकांत यादव,शिवनारायण दास सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Posted inBihar