आपको बताते चलें कि धनबाद से टाटानगर को ओर चलने वाली स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस का ठहराव कोरोना काल के समय से ही बंद कर दिया गया था जिससे झरिया के रहने वाले हजारों यात्रियों को यात्रा के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसके बाद झरिया के लोगों की इस समस्या को देखते हुए धनबाद सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागनी सिंह के अथक प्रयास एवं सार्थक पहल से पाथरडीह स्टेशन में आज गुरुवार को धनबाद डिवीजन के एडीआरएम श्री आशीष झा धनबाद सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह ने पाथरडीह स्टेशन पर टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वही ट्रेन के ठहराव को लेकर झरिया के लोगों में काफी खुशी देखी गई जहा लोगो ने धनबाद सांसद और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह का आभार प्रकट किया। बताते चलें कि स्वर्णरेखा एक्सप्रेस ट्रेन को विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के समय से ही बंद कर दिया गया था जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था वही आज की इस पहल से पाथरडीह स्टेशन पर ही धनबाद सांसद व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह के सार्थक पहल से टिकट बुकिंग काउंटर भी खुलवाया गया जिसे झरिया के यात्रियों को पहले यही टिकट धनबाद स्टेशन के टिकट काउंटर से बुक कराया जाता था अब टिकट बुकिंग काउंटर पाथरडीह में खुल जाने से झरिया, भागा, डिगवाडीह, पाथरडीह, सुदमडीह,एवं भौरा के लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी वही इस मौके पर धनबाद रेलवे सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार समेत भाजपा के कई गणमान्य नेता व कार्यकर्ता तथा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Posted inJharkhand