हाल ही में रेलवे के तरफ से आसनसोल मंडल के पांडवेश्वर रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन बनाने की योजना किया गया था, इसको लेकर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी ने बुधवार को इस काम की शुरूआत किया। उनके साथ आसनसोल मंडल के डीआरएम परमानंद शर्मा और रेलवे के अन्य अधिकारी भी थे। इस दिन स्टेशन परिसर में पूजा का आयोजन किया गया। फिर महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी ने नारियल फोड़कर इस नए काम शुरू किया। उन्होंने कहा कि पांडबेश्वर स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। स्टेशन पर सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। शिलान्यास समारोह के बाद पांडवेश्वर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, दैनिक यात्री संघ की ओर से जगदीश सिंह ने महाप्रबंधक से मुलाकात की।जगदीश सिंह ने दैनिक यात्री संघ की ओर से महाप्रबंधक को 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। बाद में महाप्रबंधक श्री द्विवेदी ने झांझरा कोलियरी साइडिंग का भी दौरा किया और ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड और राइट्स के पदाधिकारियों से मुलाकात की और आसनसोल मंडल की लोडिंग में सुधार लाने के उद्देश्य से गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल योजना के तहत परियोजना संबंधित कार्यों को देखने के लिए सोनपुर बाजारी कोलियरी साइडिंग का भी दौरा किया।
Posted inMadhya Pradesh