झाझा रेलवे काॅलौनी स्थित एक बंद पड़े रेलवे आवास में दिनदहाड़े चोरो के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।दरअसल भीषण गर्मी में सूनसान रहने के कारण चोरो ने रेलवे आवास बंद देखकर उसका फायदा उठाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया।मामला मंगलवार की दोपहर की है।रेलवे आवास में रहने वाले गौरव सिन्हा ने बताया कि वह अपने साला के तिलकोत्सव में शामिल होने के लिये मंगलवार की सुबह जमुई गया था जिसके बाद मंगलवार की शाम को कुछ लोगों के द्वारा फोन आया कि घर में चोरी हो चुकी है।देर शाम को घर पहुॅचा तो देखा कि घर के आंगन में बना खिड़की का रड टूटा हुआ है और आवास के एक कमरे में आलमीरा टूटा हुआ है जिसमें गहना और नगदी गायब है तथा दूसरे कमरे से कीमती बर्तन गायब है।गृहस्वामी ने बताया कि ढाई लाख का गहना,पचास हजार का बर्तन तथा नगद बीस हजार रूपये की चोरी हुई है।पीड़ित के द्वारा रात्रि में ही थाना मंे चोरी के संदर्भ में आवेदन दिया जिसमें उन्होनें आर्यन कुमार सिंह,अमन कुमार,राहुल कुमार तथा आयान खान पर चोरी करने का आरोप लगाया है।
Posted inBihar