गौरतलब है कि आज औरंगाबाद में हसपुरा बाजार के फुटपाथी दुकानदारों ने औरंगाबाद के डीएम से रोजी-रोजगार बचाने की गुहार लगाई है. इसे लेकर हसपुरा से औरंगाबाद आकर फुटपाथी दुकानदारों ने यहां डीएम सुहर्ष भगत को एक आवेदन दिया. आवेदन में वहां के फुटपाथी दुकानदार धर्मेंद्र रजक, शिव प्रसाद गुप्ता, सोनू कुमार अशोक रजक, बबलू कुमार संतोष चौरसिया एवं असगर ने कहा है कि हम सभी हसपुरा प्रखंड कार्यालय के पास गैरमजरुआ चाट में चाय-पकौड़ा, स्टेशनरी एवं पान आदि की छोटी-छोटी दुकान चलाते है। फुटपाथ पर दुकान लगाने से ही उनका पेट चलता है। बाल-बच्चों व परिवार का गुजारा होता है। हमलोगों के व्यापार से आम अवाम को कही से किसी तरह की परेशानी नही है। इसके बावजूद कुछ अज्ञात लोगो द्वारा वरीय अधिकारियों के यहां आवेदन देकर हमें उजाड़ने की साजिश की जा रही है। इसी साजिश के चलते हसपुरा के अंचल अधिकारी ने हम सभी को 26 मई तक अपनी दुकानों को हटा लेने को कहा है। ऐसा होने से हमारी रोजी-रोटी छीन जाएंगी. हमे उजड़ने से बचाएं. डीएम को आवेदन देने के बाद फुटपाथी दुकानदारों ने बताया कि डीएम ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार का आश्वासन दिया है।
Posted inBihar