आज दिनांक 24/5/2023 को मानव दिवस कर्मियों का समझोता वार्ता श्रम अधीक्षक श्री परवीन कुमार जी के द्वारा श्रम कार्यालय में सौहार्द पूर्वक रखा गया। जिसमे सर्किल प्रतिनिधि मैनेजर फाइनेंस धनु कुमार गुप्ता, यूनियन नेता बबन सिंह कंपनी प्रतिनिधि अमित कुमार प्रजापति ,मजदूर प्रतिनिधि संतोष सिंह सहित सैकड़ों में मजदूर उपस्थित हुए,जिसमे कई बातों पर समझोता हुई जो इस प्रकार हैं 1 मुख्य नियोजन अधीक्षण अभियंता के प्रतिनिधि लेखा पदाधिकारी संवेदक में मेसर्स प्रमोद कुमार पंडित के प्रतिनिधि बताया गया कि सभी मानव दिवस कर्मी का माह दिसंबर 20 21 जनवरी 2022 एवं फरवरी 2022 का बकाया बीएफ भुगतान 30/5/2023 तक निश्चित रूप से जमा करेंगे। 2 मुख्य नियोजक अधीक्षण अभियंता के लेखा पदाधिकारी के द्वारा कर्मियों का मार्च 2023 का बकाया वेतन 30/5/ 2023 तक संबंधित संवेदक मैसर्स प्रमोद कुमार पंडित को उपलब्ध करा देंगे जिससे संवेदक द्वारा संबंधित काम का भुगतान शीघ्र करेंगे। 3 साथ ही उनके द्वारा माह मार्च 2022 से अगस्त 2022 तक पीएफ एवं ईएसआई का भुगतान संबंधित संवेदक को करेंगे जिससे संवेदक द्वारा संबंधित एजेंसी पीएफ एवं ईएसआई कार्यालय के माध्यम से भुगतान करेंगे। 4 नए संवेदक का चयन अप्रैल 2023 को किया गया है जिसके द्वारा भी संबंधित कर्मचारी का वेतन भुगतान किया गया है इस संबंध में मुख्य नियोजक अधीक्षण अभियंता के लेखा पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि इसका मई 2023 के भुगतान के साथ 10 जून 2023 को कर दिया जाएगा। 5 मुख्य नियोजक अधीक्षण अभियंता के प्रतिनिधि लेखा पदाधिकारी द्वारा यह भी कहा गया कि होलीडे एरियर का भुगतान भी 10 जून 2023 तक कर दिया जाएगा। 6 मुख्य नियोजक के प्रतिनिधि द्वारा कहा गया कि मैं सर्च रॉयल एंटरप्राइजेज का ठेका मजदूर अधिनियम 1970 के 10 जून तक लेबर लाइसेंस लेना सुनिश्चित कराया जाएगा। 7 वार्ता कि अगली तिथि दिनांक 12/6/2023 को11बजे पूर्वाह्न में निर्धारित की गई है ।
Posted inJharkhand