आसनसोल शिलपांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्ण प्रसाद ने आसनसोल के कल्ला इलाके स्थित अपने आवास स्थित एक संवाददाता सम्मेलन किया,यहाँ उन्होंने कुछ बड़ी घोषणा की.इस दौरान उन्होंने होने वाला रक्तदान और कार्यक्रम को लेकर बताया। इस रक्तदान शिविर में 500 यूनिट रक्त एकत्रित करने का उनका लक्ष्य है,जो बांकुड़ा, आसनसोल, दुर्गापुर आदि क्षेत्रों में ब्लड बैंक भेजे गए हैं, ताकि बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिल सके। इस कार्यक्रम को लेकर रक्तदाताओं में गजब का उत्साह है और अब तक करीब डेढ़ सौ महिलाओं ने रक्तदान करने की इच्छा जताई है। इस अवसर पर नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किए जाएंगे जहां विशेषज्ञ लोगों की आंखों व स्वास्थ्य की जांच करेंगे। आगे कृष्ण प्रसाद ने बताया कि यह शिविर चार जून को सुबह नौ बजे से शुरू होगा, जिसके बाद जागरण कार्यक्रम का भी आयोजित किया जायेगा। जबकि इस मौके पर इस्कॉन के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेगे जो कार्यक्रम के दौरान गीत गाएंगे,उन्होंने कहां कि इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 800 छात्र जिन्होंने इस वर्ष की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें इस समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा,कृष्णा प्रसाद ने आसनसोल ही नहीं पुरे दक्षिण बंगाल के लोगों को आह्वान करते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा 4 जून को आइए इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनिये। यहां हो रहे मंदिर का निर्माण जिसका 29 मई को उद्घाटन होगा। इसी के साथ आगे उन्होंने कहा धीरेंद्र शास्त्री महाराज के बागेश्वर धाम मंदिर का आसनसोल में स्थापित किया जाएगा। वहां आप सभी आ कर इस भूमि को पवित्र करिये ।उन्होंने कहा 5 दिन तक यह भव्य समारोह होगा।
Posted inUncategorized