कैमूर जिले में पंचायत उप चुनाव की डुगडुगी बजने के साथ प्रचार-प्रसार अपने पूरे शबाब पर है। मुखिया पद के लिए भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के पहाड़िया पंचायत में चुनावी माहौल की तरह गर्म हो चुका है। इस पंचायती चुनाव के मुकाबले में प्रत्याशी के रूप में पूर्व मुखिया शांति देवी एक बार फिर मतदाताओं के सामने हैं। मुखिया प्रत्याशी प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया निर्मल सिंह यादव चुनाव की बागडोर अपने हाथों में लिए हुए हैं। पंचायत क्षेत्र की जनता पंचायत के विकास को लेकर इनपर भरोसा काफी जता रही है। प्रतिनिधि निर्मल सिंह यादव ने कहा कि पंचायत के सर्वांगीण विकास मेरा लक्ष्य है। युवाओं को छोटे लघु उद्योगों के जरिए रोजगार दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत हूं। मां मुंडेश्वरी धाम में बनने वाले इको पार्क में भी युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा। पंचायत के चौमुखी विकास को लेकर जनता का आशीर्वाद और सहयोग दें।जनता का प्यार आशीर्वाद हमेशा से मिलता रहा है। पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली के अलावे हर छोटी-बड़ी समस्याओं से निजात दिलाऊंगा और विकास करूंगा बता दें कि यही नहीं निर्मल सिंह यादव ने कहा कि सभी समस्याओं का निराकरण के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस मौके पर गांव के कई गणमान्य लोगों ने मुखिया प्रत्याशी निर्मल यादव पर अपना भरोसा जताते हुए कहा कि पंचायत के विकास के लिए इन्होंने पिछले कार्यकाल में जो भी कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। विकास पुरुष के रूप में अपनी छवि बनाई है। गौरतलब हो कि पंचायत चुनाव निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी की जा चुकी है। 25 मई को मतदान होगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा रहे हैं। रिक्त पदों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार चरम पर है। यहीं कहीं पंचायत के ग्रामीण जनता ने तो यह भी कहा कि विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं कुछ ग्रामीण जनता ने तो यह भी कहा कि ऐसा मुखिया न था न है ना रहेगा। वही पंचायत की जनता में खूब खुशी देखी जा रही है। अब देखना यह होगा कि आनेवाला पंचायती चुनाव मे जनता अपना किसको बहुमूल्य वोट देकर पंचायत का सर्वांगीण विकास करने के लिए जिम्मेवारी सौपति है।
Posted inBihar