हजारीबाग केंद्रीय सांख्यिकी विभाग द्वारा रामगढ़ में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन,कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के कारखाना संचालकों को डिजिटल तरीके से डाटा अपलोड के बारे में जानकारी देना था। एंकर-भारत सरकार के सांख्यिकी एवम कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय हजारीबाग के द्वारा रामगढ़ के एक निजी क्लब में वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2021-22 के लिए विभिन्न उद्यमों से आए हुए चार्टर्ड एकाउंटेंट, एकाउंटेंट एवं अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सांख्यिकी के जनक डॉ प्रो० प्रशांत चंद्र महालनोबिस की प्रतिमा में माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन एवम राष्ट्र-गान गाकर किया गया।शिविर में जिंदल स्टील सहित कई कारखानों के प्रतिनिधियों नें भाग लिया।मौके पर वरीय सांख्यिकी अधिकारी एवं कार्यालय प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि यह भारत सरकार का एक कार्यक्रम है जो प्रत्येक वर्ष वार्षिक उद्योग संरक्षण का डाटा एकत्रित करती है इसे लेकर आज एक कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें पहुंचे लोगों को डाटा अपलोड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
Posted inJharkhand