विदिशा जिले के कुरवाई क्षेत्र में अवैध उत्खनन का. धंधा खूब फल फूल. रहा है लंबे. समय से शिकायतें होने के बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है उत्खनन.. माफियाओं के खिलाफ कई बार. लिखित में . शिकायतें भी हो चुकी हैं साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर भी कई बार शिकायतें हो चुकी है परंतु स्थानीय अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते इतनी शिकायतों के बाद भी कार्यवाही का ना होना इस ओर संकेत देता है कि क्षेत्रीय नेता और अधिकारी पूर्ण रूप से। मिले हुए हैं इसलिए इतने बड़े स्तर पर बेतवा नदी में अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है इस संबंध में आज भी जब भोपाल संभाग के कमिश्नर माल सिंह भांडिया कुरवाई क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे तो उनसे भी शिकायत की गई उन्होंने आगे कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया
Posted inMadhya Pradesh