पुस्तकों का महाकुंभ, किताब बदल दे आपकी जिंदगी प्रगति की आधारशिला तय करती है पुस्तकें नगर के अन्नाभाऊ साठे मंगल भवन में विराट पुस्तक मेले का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में विधायक विजय चौधरी नगर पालिका अध्यक्ष सुरेखा डांगे एवं गायत्री परिवार के पदाधिकारी की उपस्थिति में मां भगवती की प्रतिमा पूजन एवं मंत्र के साथ पुस्तक मेले का शुभारंभ किया इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा एवं नगरवासी ने पुस्तक मेले में पहुंचकर अवलोकन का ज्ञानवर्धक पुस्तक की खरीदी की इस मौके पर गायत्री परिवार के साथक ने बताया कि ज्ञान के महासमुन्दर का आगाज करके सौसर गायत्री शक्ति पीठ एक इतिहास रचने जा रही है। हमारा सौभाग्य है की गुरुदेव का सदसाहित्य हमारे पास चलकर आया है। गुरुदेव रचित यह सदसाहित्य भौतिक वादी इस युग मे जीवन को संतुलन प्रदान करने और दृष्टिकोण को विस्तार देने मे सहायक सिद्ध होगा । पुस्तकों का यह महाकुम्भ का हूक शुभारंभ गुरुदेव के सदविचार को इन पुस्तकों से पढ़कर नवभारत के नव निर्माण मे अपनी महती भूमिका अदा करे। गुरुदेव के देवत्व के सिद्धांत को जन जन तक पहुंचाये ।
Posted inMadhya Pradesh