अपर मंडरा ग्राम में मां काली मूर्ति को बस्ती में भ्रमण व शोभा यात्रा के साथ अपर मंदरा में शुक्रवार को श्री श्री 108 श्री चण्डी महायज्ञ सह मां ग्राम काली मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ हुआ।धार्मिक जयकारे के साथ गाजे-बाजे व निशान के साथ यात्रा निकली। कलश सह शोभा यात्रा गांव के काली मंदिर परिसर से निकल कर माथाबांध, मंदरा व डुमरा होते हुए मुराईडीह खोदो नदी घाट पहुंची। खोदो नदी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी खाली कलश में जल भरा गया। इसके बाद सभी वापस अपर मंदरा काली मंदिर पहुंचे। यज्ञ मंडप में पंचाङ्ग पूजन, मंडप प्रवेश एवं संध्या आरती हुआ। यज्ञ का आयोजन आचार्य मुरलीधर पांडे, बाघमारा वैष्णवी काली मंदिर के पुजारी की देखरेख में हो रहा है। कलश यात्रा में मुख्य रूप से स्थानीय मुखिया ललिता देवी, कन्हाई चौहान, शैलेन्द्र सिंह,मुखिया पति शंकर बेलदार, बढन भुइयां, मनोज चौहान, सूर्य दयाल चौहान, राजाराम चौहान, रवींद्र चौहान, आजाद चौहान, जीतू चौहान, रोहित चौहान, रवि चौहान, विकास चौहान, महेश कुमार, अमन रवानी, अमित कुमार, पंकज कुमार, गौरव कुमार, अजित कुमार कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे।मुख्य आचार्य में मुरलीधर पंडित, कपिल पंडित, सरजू पंडित की देख रेख में प्राण प्रतिष्ठान की कार्यक्रम हुई।
Posted inJharkhand