एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस से कोल ट्रांसपोर्टिंग कार्य कर में लगे कोल वाहन चालकों को डराने धमकाने के मामले पर केरेडारी थाना में दर्ज कांड संख्या 116/2023 का उद्भेदन के बाद और घटना में शामिल अपराधियों की अपराध स्वीकारोक्ति बयान से केरेडारी क्षेत्र में सनसनी मच गई है! एमडीओ आउट सोर्सिंग ऐजेंसी ऋत्विक कंपनी के जीएम के अपराधियों के साथ सांठ गांठ पर कई सवाल को बल मिल रहा है! लोगों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि ऋत्विक कंपनी के जी एम एल भास्कर सिंह चट्टी बरियातू कोल माइंस में कैसे अपना दबदबा कायम कर अपना हुकूमत चलाना चाह रहे थे! लोगों में इस बात की भी चर्चा है कि क्या ऋत्विक कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की टीम जी एम भास्कर सिंह के नाम कड़ा एक्शन लेगी या फिर मामले को लीपा पोती कर देगी! वहीं एन टीपीसी प्रबंधन चट्टी बरियातू कोल माइंस के एमडीओ आउट सोर्सिंग ऐजेंसी ऋत्विक कंपनी पर क्या रुख अख्तियार करेगी! क्या कहते हैं एनटी पीसी के आधिकारी : अपराधिओं के साथ भास्कर सिंह की सलींपता उजागर होने के सवाल पर एनटीपीसी चट्टी बरियातू के आधिकारी ने कहा कि मामला पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है! कार्यवाही ऋत्विक मैनेजमेंट को करनी है!
Posted inJharkhand