आयुष फाउंडेशन धनबाद ने सी सी डब्लू ओ मिडिल स्कूल में कराया वैदिक मैथ्स वर्कशॉप आयुष फाउंडेशन धनबाद ने सीसी डब्लू ओ मिडिल स्कूल कोल वाशरी में वैदिक मैथ्स का वर्कशॉप आयोजित किया गया। वर्कवाप राष्ट्रीय शिक्षक रत्न शंकर मुर्मू सर द्वारा किया गया। शंकर मुर्मू सर इंडिया प्राइड अवॉर्ड (बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट ,बेस्ट एजुकेटर और सॉफ्ट स्किल ट्रेनर) से सम्मानित है। मुर्मू सर ने बच्चों को आसान तरीके से झटपट गणित के गुण सिखलाया ।बच्चे नई और आसान तरीका सिख बहुत उत्साहित दिखे। सचिव अर्पिता अग्रवाल ने बताया आयुष फाउंडेशन धनबाद नीत अलग अलग जगह अनेकों तरह के वर्केशॉप करते रहती है ।संयोजक आर्टिस्ट गणेश शर्मा ने कहा आयुष फाउंडेशन धनबाद निस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा करने को आतुर रहती है और लोगो से अपील की अगर वो हमारे द्वारा कोई भी वर्कशॉप/ सेमिनार करना चाहती है तो संस्था हर सम्भव कोशिश करेगी उनकी मदद करने की संस्था की तरफ से सभी टीचर्स और शंकर जी को पंछियों के लिए मिट्टी का बर्तन और दाना दिया गया।प्रीसिपल पूजा प्रियदर्शनी ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम में सचिव अर्पिता अग्रवाल ,संयोजक आर्टिस्ट गणेश शर्मा , सनातन हसदा ,प्रिंसिपल ,पूजा प्रियदर्शनी, उषा , संध्या, निशी कुमारी ,कुलदीप प्रसाद आदि टीचर मौजूद थे
Posted inJharkhand