भभुआ प्रखंड के मिवं गाँव मे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल का सैकड़ो ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत गाँव मे बेहतर कार्य के लिए किया गया सम्मानित मौके पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने बताया की गाँव मे 21 लाख की लागत से 3 पुल का निर्माण 5 लाख की लागत से PCC सडक निर्माण हुआ है गाँव मे सैकड़ो बिगहा जमीन मे मे पानी भर जाने से गेहूं, धान के खेती डूब जाती थी जिससे किसान काफ़ी परेशानी मे थे तत्काल किसानो की समस्या का निदान पुल बना कर समस्या हल कर दिया गया गाँव मे दलित समाज के लोगो को शव को शमशान ले जाने मे काफ़ी दिक्कत होती थी एक पुल का निर्माण कराने से दलित समाज के लोगो को फायदा हुआ तीसरा पुल मुस्लिम समुदाय के लोग को कब्रिस्तान तथा तालाब जाने के लिए बनाया गया है मिव हरिजन बस्ती मे PCC सडक निर्माण से जनता काफ़ी उत्साहित है इसीलिए आज गाँव बुला सम्मानित किया गया वही ग्रामीणों मे राजिंन्द्र सिंह, राजबंस सिंह, राजकुमार सिंह, मुखिया सुदर्सन बिन्द, संकर चंद्रवंशी, हरिद्वार राम, मंजी सिंह, नर्सिंग पासवान, बिपेंद्र पाण्डेय, प्रमोद गुप्ता मैजूद रहे
Posted inBihar