महाराणा प्रताप सिंह की जयंती समारोह सह बक्सर जिला करणी सेना संगठन सम्मेलन बक्सर के दलसागर खेल मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डुमराव महाराज समेत बड़ी संख्या में बिभिन्न राजनीतिक दलों समाजसेवी संगठनों समेत सेना के जिले के कोने कोने से आये नेता कार्यकता उपस्थित हुए । भीषण गर्मी के बीच आयोजित कार्यक्रम में करणी सेना ने अपने संगठन के विस्तार के साथ साथ अपने समाज के विकास के लिए कई एजेंडे पास कर उसपर आने वाले समय मे काम करने का निर्णय लिया । मंच से अपने सम्बोधन में नेताओ ने कहा कि जितने भी राजनीतिक दल हैं वह लगातार राजपूत समाज के लोगो का वोट लेती हैं परन्तु राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व का मौका नही देती । राजनीतिक पार्टियों द्वारा सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं । करणी सेना उचित प्रतिनिधित्व की माँग करते हुए अपने संगठन का विस्तार बिहार के सभी जिलों में कर रही हैं । कार्यक्रम में उपस्थित करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष रिंकू सिंह ने कहा कि आज जयन्ती के साथ साथ बक्सर जिले का संगठन का सम्मेलन आयोजित किया गया है । मुख्यातिथि के रूप में डुमराव महाराज ने कहा कि संगठन की मजबूती मिलेगी तब सरकार भी हिल जाएगी । प्रदेश भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह ने कहा कि महापुरुष की जयन्ती के अवसर पर आयोजित करणी सेना एक सामाजिक संगठन हैं ।करणी सेना सामाजिक कार्य करती हैं ।
Posted inBihar