सनावद/बड़वाह- सनावद नगर पालिका कक्ष में प्रबुद्धजनों की बैठक ओंकारेश्वर जिला बनाओ अभियान को लेकर संपन्न हुई, जिसमें सनावद-बड़वाह के समिति सदस्यों एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने संयुक्त रूप से एक स्वर में ओंकारेश्वर को जिला बनाए जाने की मांग को सक्षम और सफल बनाए जाने के हर संभव उपायों, आयामों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। बड़वाह से प्रदीप सेठिया ने जिले की अवधारणा को विगत 40 वर्षों से किस प्रकार से निरंतर हर संभव मंचों पर उठाया गया,आज वह मांग कैसे सार्थक है, इस पर अपने विचार रखे, एवं 690 गांवों का प्रमाणित नक्शा भी सदन में प्रस्तुत किया। जिसमें ओंकारेश्वर को जिला बनाए जाने की मांग के पूर्व भी मांधाता क्षेत्र के 65 गांव सम्मिलित थे और इस मांग के पश्चात ये क्षेत्र और भी बड़ा और सक्षम हो रहा है। डॉक्टर प्रवीण अधिकारी ने सनावद बड़वाह,ओंकारेश्वर क्षेत्र को मिलाकर जिला बनाए जाने की मांग के समर्थन में अनेक तर्क प्रस्तुत किए तथा क्षेत्र को जिला घोषित होने का सशक्त दावेदार निरूपित किया। सामाजिक,राजनीतिक विश्लेषक दिनेश शर्मा द्वारा ओंकारेश्वर क्षेत्र को लेकर चल रहे विकास कार्यों एवं आगामी योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं कहा के उक्त क्षेत्र जिला तो क्या आगामी समय में संभाग स्तर का रुतबा हासिल करने योग्य है। समाजसेवी डॉक्टर राजेंद्र पलोड़ ने राजनैतिक इच्छाशक्ति,जनता की प्रबल मांग,एवं प्रशासनिक अनिवार्यताओ की पूर्ति करने की आवश्यकता के साथ जिला बनाए जाने की मांग को उचित करार दिया। शिक्षाविद,चिंतक महावीर जैन ने अनेक तर्क पूर्ण बिंदु अभियान के पक्ष में गिनते हुए कहा बड़वानी की तरह ही बड़वाह क्षेत्र भी जिले की भूमिका में था लेकिन बड़वानी जिला घोषित हो गया,अब बड़वाह के साथ आसपास के क्षेत्र को सम्मिलित कर शीघ्र ओंकारेश्वर जिले की घोषणा सरकार द्वारा की जानी चाहिए। आशीष चौधरी ने समस्त व्यापारिक संगठनों की और से इस मांग का समर्थन किया। तेजेंद्र पाल सिंह कपूर,आशिक अली,इंजि.मनोज जैन, गौतम विद्यार्थी,राम साद,रशीद जोया आदि ने अपने सुझाव रखते हुए वर्तमान में ओंकारेश्वर जिले के तारतम्य में आम जनता को मिलने वाले लाभों से अवगत करवाते हुए प्रशासनिक रूप से बड़वानी के अलग होने के बाद बड़वाह, सनावद, महेश्वर क्षेत्र को मिलाकर ओंकारेश्वर के नाम से जिला बनने पर क्षेत्र की अलग पहचान पर जोर दिया। सनावद के श्याम माहेश्वरी द्वारा जिले की तात्कालिक आवश्यकता पर विचार रखे गए।बड़वाह से जितेंद्र सेन द्वारा पुनः जिले की मांग को सक्षमता से उठाए जाने की आवश्यकता के बारे में बताया एवं पूर्ति व भविष्य की उपलब्धियों पर विचार रखे।समन्वयक जाकिर हुसैन अमी द्वारा बैठक का संचालन करते हुए उपस्थितजनों को जिले की मांग की भूमिका रखते हुए,आने वाले समय में ओंकारेश्वर में एकत्रित होकर मांग को पूर्ण करने के आयामों पर विचार प्रकट किए। आपने बताया कि चर्चा में ये भी सामने आया कि ओंकारेश्वर भव्यतव मॉडल पर जिस तरह केंद्र एवं प्रदेश सरकार का फोकस है इसे जल्द ही जिला बनाया जाना चाहिए, सरकारी सर्वे से कुछ देर जल्दी हो सकती है।लेकिन प्रचंड जनमत इस धारणा को भी प्रभावित कर सकता है।प्रधानमंत्री के ओंकारेश्वर आगमन तक इस विषय को उच्चस्तर तक पहुंचाने के प्रयास जारी रहेंगे। प्रवीण शर्मा, के सी भंडारी, बड़वाह सहित सभी सदस्यो ने ओंकारेश्वर जिला बनाने के संबंध में आने वाली चुनौतियों को कैसे निराकृत किया जाकर एक महत्वपूर्ण और सार्थक मांग को पूरा किया जा सकता है, इस बात पर विचार विमर्श, मार्गदर्शन किया बैठक में सनावद से नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिरला, जय शिंदे,दुर्गेश परिहार,ओम बंसल,प्रणव व्यास,सुशील शर्मा,कमल पटेल,जबकि बड़वाह से मुजफ्फर हुसैन, वकार एहमद, नवीन दुबे, सुनील बेस, की सार्थक उपस्थिति रही, सभी ने आने वाले समय में ओंकारेश्वर को जिला बनाए जाने की मांग को आसपास के क्षेत्रों में ले जाते हुए मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर मांग को सार्थक करने की बात रखी।
Posted inMadhya Pradesh