औरंगाबाद की पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने पुलिस की व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने और पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने में जन सहयोग की ओर कदम बढ़ाया है। उन्होने एक वीडियो जारी कर पुलिसिया कार्य में बरती जा रही पारदर्शिता की जानकारी मीडिया के माध्यम से अवाम से साझा किया है। जनता के नाम वीडियो संदेश में एसपी ने कहा है कि पुलिस महानिर्देशक पटना एवं पुलिस महानिरीक्षक मगध के निर्देश पर पुलिस के कार्यों को और भी पारदर्शी और उत्तरदायी बनाया गया है। कहा कि औरंगाबाद के सभी थानों में अपर थानाध्यक्ष का पदस्थापन किया गया है ताकि थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में थाना का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके और परिवादी को अनावश्यक विलंब का सामना न करना पड़े। एसपी ने कहा कि उन्होने सभी थानाध्यक्ष और अपर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि परिवादी को आवेदन की पावती उपलब्ध कराई जाए। साथ ही यदि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जाती है तो इसकी सूचना न केवल परिवादी को उपलब्ध कराएं और प्राथमिकी की प्रति भी नि:शुल्क उपलब्ध कराए। एसपी ने कहा कि यदि प्राथमिकी दर्ज करने में किसी कारण से विलंब हो तो इसकी सूचना परिवादी को देते हुए विधि संबंध तिथि में प्राथमिकी की प्रति उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें। इसे लेकर उन्होंने अवाम से सहयोग की भी अपेक्षा की
Posted inBihar