भू अर्जन पदाधिकारी के कंप्यूटर ऑपरेटर प्रभात कुमार के मिलीभगत से करोड़ों रुपया का घोटाला लखीसराय जिले के कजरा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आया है मामला बिहार सरकार के NTPC सौर्य ऊर्जा को लेकर 1500एकर जमीन लगभग किसानों का लिया गया है वहीं किसानों का कहना है की कजरा के संतोष लाला और सनोज मण्डल भू अर्जन पदाधिकारी के कंप्यूटर ऑपरेटर प्रभात कुमार की मिली भगत से करोरों का घोटाला किया गया है जमीन किसी और का रूपया किसी और को मिल रहा है एक तरफ जीरो तोरलेंस की बात करते है बिहार के मुखिया नितीश कुमार जनता दरबार में न्याय की बात करने वाले मुख्य मंत्री भले ही वादा करते है लेकिन उनकी सरकार को संतोष लाला और सनोज मण्डल जैसे दलाल के इसारे पर चलता है पूरा का पूरा सिस्टम दलालों के चंगुल में है न्याय की गुहार लगाते लगाते सालों गुजर गए लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है किसानों को कियोंकि निचे से लेकर ऊपर तक सभी पदाधिकारी संतोष लाला जैसे दलालों के इसारे पर चलते है और अपना रोटी सेकते है जमीनी हक़ीक़त भी यही है ये पूरा मामला का किंग पिंग संतोष लाला भू अर्जन के पदाधिकारी परमामनंद जैसे भरस्टाचार में लिप्त सरकार के अधिकारी अब देखना है की किसानों को न्याय कब तक मिलता है दलालों पर करवाई की गुहार लगा रहे है मुख्य मंत्री नितीश कुमार से
Posted inBihar