ग्वालियर में नकली राजश्री पान मसाला खपाया जा रहा है। लग्जरी वाहन से राजश्री पान मसाला सप्लाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन आरोपितों को पकड़ लिया जिसमें एक नाबालिग है। इस मामले में जो वाहन पकड़ा गया है साथ ही चार बोरी राजश्री पान मसाला नकली मिला जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने कापी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को राजश्री पान मसाला के लीगल एडवाइजर विजय श्रीवास्तव ने सूचना दी थी कि शहर में नकली राजश्री पान मसाला की जानकारी मिली है, जिसके लिए वह ग्वालियर आए हैं। उन्होंने एक लाख का मसाला आर्डर किया जिससे हकीकत पता चले। इनपुट मिला कि एमपी07सीजेड 8000 किया सेल्टोस कार में राजश्री सप्लाई की जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम ने वाहन रोका तो इसमें चार बोरी राजश्री पान मसाला मिला। जांच में पता चला कि वह नकली माल है। मौके से इस्लाम खान,फिरोज खान सहित एक नाबालिग आरोपित को पकड़ा गया। आरोपितों ने बताया कि सागरताल और ट्रांसपोर्ट नगर में केसरी और राजश्री पान मसाला का गोदाम है। यह वाहन राहुल गुप्ता के नाम बताया गया है जिसने अपनी कार को पहले ही बेचना बताया। राहुल राजश्री पान मसाला डिस्ट्रीब्यूटर राजू नगरिया का रिश्तेदार है। पुलिस जांच कर रही है।
Posted inMadhya Pradesh