सनावद – बड़वाह सांसद ज्ञानेश्वर पाटील एवं ग्राम नवलपुरा के बीच हुई तिखी बहस के बाद संबंधित पुलिया को लेकर शुक्रवार को जनपद पंचायत सीईओ रोहित पचौरी ने ग्राम पंचायत हमीरपुरा के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक को ही दो दिन में कारण बताने का नोटिस थमा दिया हैं। नोटिस में स्पष्ठ उल्लेख किया गया है कि इस काम को दो दिन में शुरु किया जाए, अन्यथा आपके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इधर नोटिस मिलने के बाद से पंचायत से जुड़े जिम्मेदारों के सामने एक नई समस्या खड़ी हो गई हैं। उनका कहना है कि हम जिस समस्या के समाधान के लिए ही सांसद ज्ञानेश्वर पाटील एवं विधायक सचिन बिरला से मिलकर हल कराना चाहते थे उसी को लेकर अब हमें नोटिस दिया जा रहा हैं। नोटिस मिलने के बाद अब पंचायत से जुड़े लोग इस स्वीकृत पुलिया को वापस आरईएस को सौंप देने का जवाब देने की तैयारी में लगे हुए हैं। पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सुखलाल राठौर ने बताया कि इतनी राशि में कोई भी ठेकेदार काम करने को तैयार नहीं हो रहा हैं। इसके चलते ही हमने योजना बनाई थी कि जनप्रतिनिधियों से मिलकर इसकी राशि बढ़वा ली जाए लेकिन अब इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने के बाद सीईओ द्वारा दिए गए नोटिस के जवाब में इस पुलिया को वापस आरईएस को सौंपने का मन बना रहे हैं। जनवरी 2019 के रेट पर अब कैसे काम करेगा ठेकेदार ग्रामीणों ने बताया कि इस पुलिया की स्वीकृति जनवरी की शुरुआत में ही हो गई थी। जानकारी अनुसार उस समय इस कार्य के लिए तीस लाख चौंतीस हजार रुपए स्वीकृत किए गए थे। इसके साथ ही इस पुलिया के बनी टेक्नीकल रिपोर्ट के काॅलम 11 में भी रेट को लेकर उल्लेख किया गया हैं। जिसमें स्पष्ठ उल्लेख किया गया है कि इस टेंडर के रेट 4 जनवरी 2019 के अनुसार लागू किए गए हैं। पंचायत के सामने भी वर्तमान में काम ना शुरु होने का मुख्य कारण यहीं आ रहा हैं कि जनवरी 2019 के रेट के अनुसार वर्तमान में अब कौन ठेकेदार काम करेगा। इसी को लेकर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से लगातार मुलाकात भी कर रहे थे। ग्रामीणों ने मांगी थी पुलिया सांसद ने बोल्डर वाॅल के लिए लिखा था पत्र मिली जानकारी अनुसार ग्रामीण गुरुवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटील से मिलने के पहले भी एक बार पुलिया को लेकर मुलाकात कर चुके थे। ग्रामीणों ने तब भी उन्हें पुलिया को लेकर समस्या से अवगत कराया था। बताया जाता है कि सांसद पाटील ने इसके बाद नवलपुरा नाले पर रास्ते किनारे बोल्डर वाॅल का निर्माण कराने को लेकर बड़वाह जनपद सीईओ रोहित पचौरी को मार्च 2023 में पत्र लिखा था। इसके बावजुद भी इस कार्य के लिए भी अधिकारियों द्वारा कोई खास प्रयास नहीं किए गए। वहीं अब आनन फानन में पंचायत से जुड़े लोगों को दो दिन में काम शुरु करने का नोटिस थमा दिया हैं। _ग्रामीणों की समस्या सामने आने के बाद मेरे द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि काम होना चाहिए। यदि राशी की कमी पड़ती है तो एक बार फिर से स्टीमेट बनवाकर काम कराया जाएगा। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील हमारे द्वारा नोटिस जारी किया गया हैं। दो दिन में यदि उनके द्वारा काम शुरु नहीं किया जाता हैं तो उनके विरुद्ध जिला पंचायत को अवगत करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
Posted inMadhya Pradesh