ग्वालियर के कल्याण हॉस्पिटल में 2 दिन में 2 मरीजों की मौत होने के बाद भारी हंगामा खड़ा हो गया। कल्याण हॉस्पिटल में भर्ती 62 साल के हार्ट पेशेंट की आज मौत हो गई। गर्भवती महिला की कल हुई मौत के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने के बाद हॉस्पिटल के बाहर शव को रखकर चक्काजाम किया। दोनो परिवार वालों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मृत्यु हुई है। हंगामा और चक्का जाम की खबर लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा समझा-बुझाकर दोनों ही लोगों को शांत कराया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वीओ-कल्याण अस्पताल में ही 21 साल की गर्भवती विनीता की शुक्रवार को डिलीवरी के दौरान मौत हो गई थी। विनीता के परिवार वालों ने भी कल्याण अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। विनीता के पीएम के बाद परिवार वाले विनीता की लाश को लेकर कल्याण अस्पताल के बाहर सड़क पर चक्का जाम करने बैठ गए। मृतिका के पति का कहना है कि कल्याण अस्पताल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर इसे सील किया जाना चाहिए। वीओ-शिंदे की छावनी निवासी 62 साल के कमल किशोर हार्ट के पेशेंट है। जाओ उन्हें तकलीफ होने पर कल्याण हॉस्पिटल में भर्ती कराया था लेकिन आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों केदार अस्पताल में हंगामा करने लगे और मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी मौत डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हुई है। वीओ-वही कल्याण अस्पताल में दोनों मृतकों के परिजनों के हंगामे और चक्का जाम को देखकर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन की टीम भी अस्पताल पहुंच गई। जहां दोनों मृतकों के परिवार वालों को उचित कार्रवाई करने का भरोसा प्रशासन ने दिलाया इसके बाद हंगामा और चक्काजाम खत्म हुआ।
Posted inMadhya Pradesh