दुलमी प्रखंड सोसो पंचायत के उकरीद सिदवारडीह निवासी छटू महतो को 2019-20 में मनरेगा से कुआं निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था।जिसका खुदाई कार्य पुर्ण हो चुका है लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी मैटेरियल का पैसा नहीं मिलने के कारण कुआं आधा अधूरा पड़ा है। लाभूक ने बताया कि मास्टर रुल के माध्यम से लगभग डेढ़ लाख का भुगतान हुआं है।लाभूक शिकायत के बाद प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश कुआं का निरीक्षण करने पहुंचे।उन्होंने कहा कि सरकार गरीब किसानों को सिंचाई का लाभ दिलाने के लिए योजनाएं लाती है।पर विभागीय लापरवाही का शिकार होकर ये अपनी किस्मत को कोशते है की आखिर कुवां निर्माण का बीड़ा क्यों उठाया। आगे कहा की प्रखंड क्षेत्र में और भी ऐसे कई कुआं है जो अर्धनिर्मित पड़ा हुआ है यह जाँच का विषय है।
Posted inJharkhand