झाझा प्रखंड अंतर्गत केशवपुर गांव में आयोजित होने वाली श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ सह देवी एवं हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामवासियों द्वारा 1001 भव्य कलशयात्रा निकाली गई, जिसमें ढोल नगाड़े संग दर्जनों घोड़े शामिल हुए, कलशयात्रा काली मंदिर प्रांगण से मुख्य सड़क होते हुए दादपुर नदी के तट से जल भरकर श्रधालुओं ने वापस काली मंदिर यज्ञ स्थल पहुंचे, विद्वान पंडितों द्वारा हवन कर संध्या से यज्ञ प्रारम्भ किया जाएगा,यह यज्ञ नौ दिनों तक लगातार संचालित रहेगा, वृंदावन से आईं सुप्रसिद्ध कथावाचिका स्वेत्बंर देवी व कृष्णवंदना देवी द्वारा कथा व्यास किया जाएगा,यज्ञ को लेकर ग्रामीणों में ख़ुशी और भक्ति माहौल बना हुआ है,नौ दिनों तक चलने वाले यज्ञ में बड़े पैमाने पर मेले भी लगाएं जा रहें हैं, जिसमें झूला तारामाची आदि बच्चों के पसंदीदा सवारी भी लगाएं गये हैं,इस दौरान यज्ञ समिति द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है,यजमान के रूप में रोहित साह पत्नी बेबी देवी नरेश यादव पत्नी रिमा देवी पिंटू सिंह पत्नी उमा देवी यज्ञ में पवित्रता से देवी का आराध्य करेंगी,कलशयात्रा में किसी प्रकार का कोई असमाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी ना करें इसको लेकर एस आई जयेंद्र कुमार दल बल के साथ मौजूद थे,समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने बताया कि मां दुर्गा और हनुमानजी का प्राण प्रतिष्ठा होने से क्षेत्रवासियों को खुशहाली और शांति प्रदान करेगी,आयोजन समिति के संरक्षक सह मुखिया अनिता देवी सरपंच विनोद कुमार यज्ञ समिति के अध्यक्ष व आचार्य चंद्रशेखर पंडित अजय कुमार साव बब्लू पासवान अभिषेक कुमार आदि हजारों की संख्या में बच्चे नौजवान बुजुर्ग शामिल होकर पुरे वातावरण को भक्तिमय करते हुए कलशयात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।
Posted inBihar