जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल ने एक नया इतिहास रचते हुए नई तकनीक से एंजियोप्लास्टी की है।पहले यह तकनीक केवल विदेशों में उपलब्धि थी लेकिन अब जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल में इस तकनीक से एक मरीज का इलाज किया गया है मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज जिसकी उम्र 62 वर्ष थी उसके हृदय में ब्लॉकेज था वहीं बाईपास सर्जरी में भी मरीज को काफी खतरा था ऐसे में बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर दिलीप तिवारी और डॉक्टर अमजद अली ने इस मरीज का ऑपरेशन नई तकनीक ऑर्बिटल अथेरकटोमी का उपयोग कर एंजियोप्लास्टी की। इस पद्धति में मरीज की बिना चीर फाड़ के सर्जरी कर दी जाती है यह पद्धति भारत में लगभग 1 महीने पहले ही शुरू हुई है जिसका इस्तेमाल जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक किया गया भोपाल और रायपुर में भी अभी यह नहीं है जबलपुर में इस पद्धति से इलाज मेट्रो हॉस्पिटल ही नहीं पूरे शहर के लिए गौरव की बात है बाइट डॉक्टर मेट्रो हॉस्पिटल जबलपुर जबलपुर से संभागी ब्यूरो आशीष वाथरे की रिपोर्ट
Posted inMadhya Pradesh