काशीपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल स्वर्धा का आयोजन किया गया। आयोजन में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा के सांसद अजय भट्ट ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। श्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के दूरगामी सोच के आधार पर पूरे देश में प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन हो रहा है। आज हमारे देश ने विश्व स्तर पर कई खेलों में अपना स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने सांसदों को जिम्मेदारी सौंपी है कि अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिभाओं को ढूँढे। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया खेलो के अंतर्गत ऐसे खिलाड़ी जिनके भीतर प्रतिभा तो हैं किन्तु साधन एवं संसाधनों की कमी से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं ऐसे खिलाड़ियों को चयनित करने में काफी सहायता मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों का आज यह चयन होगा वे उच्च स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि आज भारत की प्रतिभाएं पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रही हैं। श्री भट्ट ने खिलाड़ियों के बीच पहुँच कर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान मुख्यातिथि ने बैडमिंटन, बॉलीबॉल में हाथ आजमाइश कर खेल का आनंद लिया। क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि सांसद खेल स्वर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं पुरूष वर्ग की ओपन क्रॉस-कंट्री दौड़, सब जूनियर वर्ग में 200 व 400 मीटर की दौड़, कबड्डी, खो-खो, बॉलीबॉल, तैराकी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग आदि खेलों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्डों से विभिन्न श्रेणियों में लगभग 700-800 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी, रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, प्रदेश महामंत्री भाजपा खिलेंद्र चौधरी, सीमा चौहान, राम मेहरोत्रा, सांसद खेल स्वर्धा के संयोजक कमल भट्ट, कोच मोहित सिंह, मोहित रावत, सीमा रावत, महिमा भण्डारी, रजवन्त कौर, आनन्द सिंह बोरा, दयाल सिंह, चन्दन नेगी, रमेश खर्कवाल, नीरज सिंह, मो0 आमीर पूरन पाण्डे आदि उपस्थित थे।
Posted inuttarpradesh