मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत आज वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन सम्पन्न हुआ है। विदिशा के श्रीरामलीला मेला परिसर में आयोजित सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम विधि विधान सम्पूर्ण रस्मो रिवाजो से सम्पन्न हुए। एक ही मण्डप में पंडितो द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम और मौलवी द्वारा निकाह कराया गया घोडी पर सवार वर और बारातियों का स्वागत फूल, माला, तिलक लगाकर किया जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शर्मा, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों, पत्रकारो व गणमान्य नागरिकों ने किया मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत अक्षय तृतीया पर निकाह व विदिशा जनपद क्षेत्र के कुल 38 जोड़े दाम्पत्य जीवन में बंधे है जिसमें छह निकाह भी शामिल है नव वरवधूओ को उपहार भेंट करने के उपरांत जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभाशीर्वाद प्रदाय किए कार्यक्रम स्थल पर वरवधु पक्षो के रिश्तेदारो के अलावा गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी, विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे
Posted inMadhya Pradesh