आज दोपहर सैकड़ों की सख्या मे ग्राम पंचायत धूसावानी के ग्रामीण पहुंचे जनपद पंचायत तामिया कार्यालय ग्रामीणों का कहना है कोई भी मूलभूत सुविधाएं नही मिल रही ना ग्राम सभा मे हमारी समस्या सुनी जाती है कागजो मे ही खानापूर्ति होने की बात कही गई पिछले पंचवर्षीय मै रहे सरपंच पर भी आरोप लगाते नजर आये ग्रामीणों का कहना सबसे बडी समस्या नलजल ,पानी की समस्या बताई जबकि अभी गर्मी की शुरुआत है आगे क्या हाल होगे फिलहाल कहना मुश्किल है लेकिन गांव के पचं,उपसरपंच वर्तमान की परिस्थितियों को लेकर काफी नाराज नजर आये वही जनपद सीईओ का कहना ग्रामीण हमारे पास समस्या लेकर आये है जाचं कर ऊचित कार्यवाही करने की बात कही गई सवाल तो यह ऊठता है लाखो करोड़ों की लागत से घर,घर नलजल योजना की पोल खुलती नजर आ रही है कैसे बुझेगी जनपद पचांयत तामिया के निवासियो की प्यास कहना मुश्किल है।
Posted inMadhya Pradesh