ग्राम पंचायत अमाडा जनपद पंचायत चीचली जिला नरसिंहपुर की लगातार मिलती शिकायतों को देखते हुए ग्राम वासियों के निवेदन पर जिला पंचायत सदस्य डॉ योगेश कौरव जी का औचक निरीक्षण हुआ निरीक्षण की जानकारी होते हुए भी सचिव अर्पित कौरव एवं सह सचिव विनीत वर्मा ग्राम पंचायत परिसर में उपस्थित ना होना यह सिद्ध करता है कि ग्राम विकास कार्य में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है इस तरीके के रवैया से ग्रामीण जन भी परेशान हैं जो गांव में निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं ग्राम में कोई विकास नहीं हुआ है ना साफ सफाई है ना कुछ रिकॉर्ड का संधारण भी नहीं है स्वच्छता के अंतर्गत शौचालय निर्माण हुए हैं उनकी राशि नहीं मिली है प्रधानमंत्री आवास योजना में भी लोग लाभान्वित नहीं हुए हैं जो कि आवास के पात्र थे खेत तालाब मेड बंधान नंदन फलोद्यान आदि में बेहद ही लापरवाही बरती गई है नंदन फलोद्यान केवल कागजों में सिमट कर रह गए हैं इस तरीके के कार्यों से ग्रामीणों में आक्रोश है वह सहायक सचिव को बदलने की बात कर रहे हैं लेकिन राजनीतिक पकड़ के कारण वर्षों से इस तरीके का कार्य करते आ रहे हैं आज औचक निरीक्षण में यह सिद्ध पाया गया कि कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण ग्राम विकास में बेहद ही बाधा उत्पन्न हुई है ग्राम में उपस्थित होकर ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पंचायत सीईओ जनपद पंचायत सीईओ को लिखित शिकायत प्रेषित की जा रही है कर्मचारियों के द्वारा की जा रही अनुशासनहीनता आदिवासी सरपंच का उठाया जा रहा है नाजायज फायदा कर्मचारियों के इस अनुशासनहीनता पूर्ण रवैया पर जिला सदस्य डॉ योगेश कौरव जी ने घोर विरोध जताया और ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने भी कर्मचारियों के इस तरह भेदभाव पूर्ण रवैया और कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाएं निरीक्षण के बाद जिला पंचायत सदस्य डॉ योगेश कौरव जी ने उपस्थित ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया है कि जल्द ही अनुशासनहीनता कर रहे कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी औचक निरीक्षण पर उनके साथ उपयंत्री शीतल अशोक पटेल शोभाराम वर्मा कुलदीप तिवारी विनोद बघेल आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे
Posted inMadhya Pradesh