राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की हड़ताल जिला अध्यक्ष श्री जितेन्द्र यदुवंशी के आहवान पर आयोजित की गई, दूसरे दिन, श्री सुशील बोरीकर, एवं श्रीमती आरती दुबे क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे, आज की हड़ताल से हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर होने वाली जांचे प्रभावित हुई, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर होने वाली बीपी ,शुगर, गर्भवती महिलाओ की जांच,टी बी की जांच मलेरिया की जांच उपचार एवम अन्य बीमारी की जांच नही हो पाई, कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग नही हो पाई,संविदा कर्मचारियों की तीन प्रमुख मांगो को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल जिला चिकित्सालय गेट नंबर 04 पर की जा रही है,शासन द्वारा आज दिनांक तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है,जब तक शासन द्वारा आदेश जारी नही किए जाते हड़ताल निरंतर रहेगी,कल क्रमिक भूख हड़ताल पर दीपिका गायकवाड एवम जया मसराम बैठेंगे
Posted inMadhya Pradesh