बक्सर के चौसा थर्मल पावर प्लांट निर्माण में अधिग्रहित भूमि के मुआवजे और स्थानीय लोगों को रोजगार गारंटी समेत पुनर्वास एवं पुनव्यवस्थापन पालिसी ( R & R Policy) लाभ नहीं दिए जाने जबरन किसानों की भूमि कब्जा कर जबरन निर्माण कार्य पर किसानों की आपत्ति न तो थर्मल पावर प्रोजेक्ट और न ही बक्सर जिला प्रशासन ही सुना मजबूरन किसान पिछले 184 दिनों से अनवरत आंदोलन कर रहे है ।इसी कड़ी में आज किसानों ने ज्योही थर्मल पावर प्लांट गेट के पास धरना देने पहुँचे तो किसानों को जबरन हटाने का प्रयास थर्मल पावर प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने किया । पिछले छह महीनों से किसानों और थर्मल पावर प्रोजेक्ट प्रबन्धन के बीच चल रहे विवाद में कई बार किसानों के साथ पुलिसिया झड़प और प्लांट में तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद आमने सामने हुए किसानों और थर्मल पावर प्रोजेक्ट प्रबन्धन के बीच बक्सर जिला प्रशासन ने बैठक कर किसानों को भूमि अधिग्रहण कानून व्यवस्था के तहत मुआवजा राशि भुगतान का प्रयास अबतक पूरा नही हो सका । पिछले जनवरी महीना में किसानों के परिवार पर बनारपुर गाँव मे हुई पुलिसिया तांड़व की घटना थर्मल पावर प्रोजेक्ट प्रबन्धन के द्वारा किसानों पर एफआईआर दर्ज कराए जाने की घटना का तत्कालीन जिलाधिकारी अमन समीर ने किसानों की मांग को जायज मानते हुए हिंसा की घटना में क्लीनचिट दे कर किसानों को उनका हक उचित देने का वादा किया गया था । अनवरत किसानों के आंदोलन को देखते हुए निवर्तमान जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने किसान संगठनों , थर्मल पावर प्रबन्धन और जिले के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर देर रात समस्याओं के समाधान का प्रयास किया गया । बैठक के उपरांत थर्मल पावर प्रोजेक्ट के सीईओ मनोज कुमार ने बताया कि आज की बैठक सार्थक हुई हैं बक्सर जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए जल्दी किसानो की समस्या का समाधन किया जाएगा । सीईओ ने कहा थर्मल पावर प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य बाधित नही है प्लांट में काम चल रहा है । बाइट्स – मनोज कुमार सीईओ थर्मल पावर चौसा जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही किसानों की माँग पूरी कर थर्मल पावर प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा । बाइट्स – अंशुल अग्रवाल डीएम बक्सर इधर किसानों ने बैठक के बाद बताया कि थर्मल पावर प्रबन्धन किसानों को उचित मुआवजा देने में आनाकानी कर जबरन निर्माण कार्य कराना चाहता हैं । जिला प्रशासन द्वारा बुलाई गई बैठक में किसानों ने अपनी माँग से प्रशासन को अवगत करा दिया हैं । किसानों ने कहा आज की वार्ता सकारात्मक हुई जल्द ही समस्याओं का समाधान पर भरोसा जताया हैं ।
Posted inBihar