औरंगाबाद – राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के मंत्री पुत्र तेजप्रताप को औरंगाबाद से मिली धमकी, पुलिस …

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र व बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव को औरंगाबाद से धमकी मिली है। यह धमकी दो मोबाइल नंबरो से दी गई है। धमकी के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। मामला तेजप्रताप के औरंगाबाद में एनएच-19 पर कामा बिगहा स्थित हीरो मोटोकॉर्प की एजेंसी लारा(लालू-राबड़ी) हीरो शोरूम का है मामला हमले और तोड़फोड़ से जुड़ा है। शोरूम में तोड़फोड़ और कर्मियों से दुर्व्यवहार के बाद शोरूम के केयर टेकर अजय यादवेंदु ने औरंगाबाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी प्राथमिकी के बाद शोरूम के प्रबंध निदेशक सह बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव को उनके मोबाइल पर औरंगाबाद से यह धमकी दी गई है. जिसमे केस वापस लेने को कहा गया है और केस वापस नही लेने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी गई है। इसी वजह से तेजप्रताप ने धमकी मामले का भी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिलवाया है। तेजप्रताप की ओर से उनके शोरूम के केयर टेकर अजय यादव ने नगर थाना की पुलिस को प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन में कहा है कि मेरे शोरूम में कर्मियों से दुर्व्यवहार और तोड़फोड़ को लेकर नगर थाना में केस नंबर-286/23 दर्ज कराया था। इसी केस को लेकर मोबाइल नंबर- 9525877800 एवं 8207868093 से शोरुम के प्रबंध निदेशक व बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव को उनके मोबाइल नंबर 9708299999 पर धमकी दी जा रही है. बताया जा रहा है कि एक स्कूटी की सर्विसिंग को लेकर कर्मियों के साथ शोरुम में कुछ लोगो के साथ विवाद हुआ था। इसी विवाद में कर्मियों से दुर्व्यवहार व शोरूम में तोड़फोड़ हुई थी। इस घटना में शोरूम के शीशे टूट गये थे और कुछ वाहनों को भी क्षति हुई थी। वाकया शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारा वारदात कैद हो गया था। मामले में शोरूम के केयर टेकर अजय यादवेंदु ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराते हुए औरंगाबाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई प्राथमिकी में केयर टेकर ने कहा था कि सोमवार 17 अप्रैल को विकास कुमार सिंह के नाम से एक प्लीजर गाड़ी जिसका पंजीकरण नंबर-सीजी 17 केएम 1244 को हमारे प्रतिष्ठान में सर्विसिंग के लिए विकास सिंह द्वारा लाई गई थी। विकास सिंह का मोबाइल नंबर- 7810747190 है। विकास के बुलावे पर कामाबिगहा के निरंजन कुमार सिंह एवं उनके साथ आए चार अनजान लोगो ने शोरूम में हमारे कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज एवं दुर्व्यवहार किया। मना करने के बाद हमारे प्रतिष्ठान पर रोड़ेबाजी की जिससे शोरुम का शीशा एवं नई गाड़ी की क्षति हुई है। इसके साक्ष्य के लिए सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी उपलब्ध करा रहा हूं। रोड़ेबाजी के बाद हमलावरों में एक लाल रंग की पल्सर बाइक संख्या-बीआर 26-2543 क्यू को छोड़कर भाग निकला जो शोरूम में सुरक्षित है। हमलावरो की बाइक को पुलिसे ने जब्त कर लिया है। मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी का ही प्रयास कर रही है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *