जमुई जिले के पिछड़ा इलाका कभी नक्सलियों का गढ़ काहे जाने वाला सिमुलतला को सिमुलतला की बेटी जूही ने लगातार बिहार समेत जमुई जिले का नाम रोशन कर रहा है। जिस तरह से कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर बिहार समेत जमुई का नाम रोशन किया । इस बार जूही नेशनल कराटे चैंपियनशिप इंदिरा गांधी स्टेडियम दिल्ली में खेलते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात दे गोल्ड मेडल जीतकर लाया ।वही जूही को राजस्थान सरकार भी कई बार सम्मानित कर चुका है। 9 साल की उम्र में जूही ने इस तरह के कई कारनामे अपने नाम किए की क्षेत्र में चर्चा का विषय है।जिस तरह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के नाते जूही राजस्थान में अपने पिता के साथ रहकर लगातार कराटे चैंपियनशिप में मेडल जीतकर ला रही है कहीं ना कहीं क्षेत्र के प्रेरणा स्रोत बन के उभर रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक ग्लहोत ने अपने आवास पर बुलाकर जूही को सम्मानित करने का काम पूर्व में किया था। जूही के पिताजी राजस्थान में ही काम करते हैं ।जूही को जमुई पुलिस कप्तान शोर्य सुमन जमुई विधायक श्रेयषी सिंह और भी कई लोग सम्मानित कर चुके हैं।
Posted inBihar