सौसर बोरगांव छात्राओं को साइकिल का वितरण, साइकिल पाकर खुश नजर आए विद्यार्थी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बोरगाव में साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत मंगलवार को 9वीं कक्षा की विद्यार्थियों को सरपंच पंकज दातार कर, उपसरपंच घनश्याम कालबांडे, जनपद सदस्य सेवक राम गमें, सचिव कमलाकर बोबडे, पंच पुरुषोत्तम काकडे व प्रधानाचार्य जयस्वाल की मौजूदगी में विद्यार्थियों को साइकिलों का वितरण किया गया। सरपंच ने कहा कि साइकिल से स्कूल आना-जाना सुगम होगा। साइकिल पाकर छात्राएं खुश नजर आई। इस मौके पर प्रधानाचार्य जयस्वाल ने विद्यार्थियों को सरकार की ओर से चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को समर्पित भाव से पढ़ाई करने को प्रेरित किया। इस योजना से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर ग्राम पंचायत के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सहित स्कूल स्टाफ मौजूद थे।
Posted inMadhya Pradesh