पुलिस कप्तान ने वाहन लुटेरा गैंग का किया खुलासा, सवारी बनकर वाहन लूट कांड को देता था अंजाम,तीन गिरफ्तार। गिद्धौर थाना क्षेत्र में बीते 29 मार्च को सड़क के किनारे अज्ञात शव पाए जाने की तप्तीश के दौरान जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन ने शातिर वाहन लुटेरे गैंग का खुलासा किया है। जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 29 मार्च को गिद्धौर थाना क्षेत्र के संसारपुर के पास सड़क के किनारे एक अज्ञात शव मिला था। जिसका पोस्टमार्टम कर शव का शिनाख्त किया गया। जिसकी पहचान टिकुलीपुर निवासी कुंदन कुमार पिता स्वर्गीय दिनेश यादव थाना बिहार जिला नालंदा के रूप में हुई थी। मृतक के परिजनों द्वारा बिहार थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। मृत युवक के अपहरण और हत्या संबंधित अनुसंधान के क्रम में पता चला कि कुंदन अपने स्कारपियो से किराया पर चार व्यक्ति को बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन से लखीसराय विद्यापीठ ले जा रहा था। तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त मामले की छानबीन की गई जिसके आधार पर उक्त घटना के दिन उस गाड़ी में सवारी के रूप में सवार राजवर्धन शर्मा उर्फ राजू शर्मा को लखीसराय जिले से गिरफ्तार किया गया।जिस की निसानदेहि पर धनबाद से लूटी गई वाहन की खरीद बिक्री करने वाला चंदन चौधरी उर्फ पंकज और अजमेर भूषण को गिरफ्तार किया गया।
Posted inBihar