छिंदवाड़ा – खैरितायगाव में विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया गया हैनीमैन के 268 वां जयंती पर दीप …

शिविर में 565 मरीजों का परीक्षण किया गया भारत सरकार आयुष मंत्रालय राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनांतर्गत मध्य प्रदेश शासन के निर्देशन में जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रमिला यावतकर छिंदवाड़ा के मार्गदर्शन में खैरितायगाव में विशाल निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। नोडल अधिकारी डॉ कामना शिव ने बताया कि 268वे हैनीमैन जयंती के उपलक्ष में “होम्यो परिवार सर्वजन वन फैमिली वन हेल्थ” की थीम पर जिले के 10 होम्योपैथिक औषधालयों में निशुल्क शिविर आयोजित किए गए इसी तारतम्य में खैरितायगाव में भी विशाल निशुल्क होमियोपैथी शिविर का आयोजन हुआ जिसमें कबरपिपला की डॉ गायत्री प्रजापति ने भी मरीजों का उपचार कर औषधि वितरण किया। विभाग द्वारा ग्राम की जिला पंचायत सदस्य निलीमा पाटिल, सरपंच चंद्रशेखर कहाते , उपसरपंच माधवराव मीडिया संगठन सौसर तहसील अध्यक्ष चेतन साहू का शॉल एवं श्रीफल , आयुष किट भेंटकर सम्मानित किया। मंच संचालन आनंद सहारे ने किया । इस मौके पर शिविर में डॉ शुभान्जलि बन्सोड ,(Ayush CHO), डॉ अतुल पराडकर(CHO) ,आनंद गुजवार , हरिनारायण कोरि, ममता हनवत , मंगला मिसाल , रंजना भुजबल, नाहर सिंह भारति ,फुलदास काटोले, भाउराव पाटिल, प्रभाकर बागडे एवं आशा कार्यकर्ता औरअन्य ग्रामीणजन्य उपस्थित रहे। शिविर में कुल 562 मरिजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *