सौसर थाना क्षेत्र के इंण्डेन गैस एजेंसी कैशियर के द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 2 लोगों के द्वारा लूट को अंजाम दिया गया है यह खबर फैलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई सौसर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक विनायकराव वर्मा के निर्देशन में जांच पड़ताल करने थाना प्रभारी अमित कोरी अपने टीम के साथ बाजार चौक स्थित इंण्डेन गैस एजेंसी के ऑफिस पहुंचे जहां लगभग 2 घंटे तक पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की ।और कैसियर के साथ अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। और घटना पर मिले तत्वों से कैसियर के बयान मेल नहीं होने से उनसे कड़ी पूछताछ की गई । परिवारिक कारणों के चलते इस लूट की घटना की कहानी कैशियर के द्वारा रची गई थी । कैशियर अश्विन वाल्मीकि के द्वारा स्वीकार किया गया है । पुलिस अधीक्षक विनायकराव वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे जानकारी दी की आरोपी के कैसियर अश्विन वाल्मीकि को हिरासत में ले लिया गया है लूट की रकम भी बरामद कर ली गई है और घटना के संबंध में झूठे साक्ष बनाना सहित अन्य बिंदु पर कार्रवाई की गई।
Posted inMadhya Pradesh