भुरकुंडा के सौंदा बस्ती में नारायण तेली वंशज के परिवारों ने विरोध प्रदर्शन किया। नारायण तेली समाज के विस्थापित हुए परिवार के लोगों का कहना है कि हमारा सैकड़ों जमीन श्याम कोलावरी ने अधिग्रहण कर लिया है उसमें मात्र 10 एकड़ 82 डिसमिल का ही मुआवजा मिला है बाकी 26 एकड़ जमीन का बिना भुगतान किए हुए ही चालू है।इनका कहना है कि ना नौकरी मिली है न ही मुआवजा। हम लोगों की मांग है की सेल में भागीदारी मिले और हम लोगों को जमीन के बदले में नौकरी दिया जाए।हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो हम लोग अपनी जमीन में खेती करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। ——–
Posted inJharkhand